बिजनेस
शेयर बाजार की शुरुआत में दिख रही बढ़त, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी ने भी दिखाया दम
by Ardhendu bhushan
- Published On : 02-Apr-2025 (Updated On : 02-Apr-2025 10:11 am )
- 05 Comments


मुंबई। मंगलवार के भारी नुकसान के बाद आज बुधवार यानी नए वित्तीय वर्ष के दूसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में 9:35 बजे सेंसेक्स 456.65 अंकों (0.60%) की बढ़त के साथ 76,481.16 पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 50 इंडेक्स 118.30 अंकों (0.51%) की बढ़त के साथ 23,284.00 पर नजर आ रहा था।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष के पहले दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट थी। सेंसेक्स 1,390 अंकों की गिरावट के साथ 76,024.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 353.65 अंकों की गिरावट के साथ 23,165.70 पर आ गया था। यह पिछले एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट थी। शेयर बाजार में मंगलवार की भारी गिरावट के चलते निवेशकों को लगभग 3.44 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन गिरकर 4,09,43,588.06 करोड़ रुपये (4.78 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार 2 अप्रैल को मजबूती के साथ शुरुआत की है, जिससे उम्मीद बढ़ी है। आज सुबह सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर, सुबह 9.25 बजे निफ्टी 50 की 50 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए तो 32 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे। बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले और नेस्ले इंडिया के शेयरों ने सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। इनके अलावा, आज इंफोसिस के शेयर 1.12 प्रतिशत, जोमैटो 1.01 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.55 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.54 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.45 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.37 प्रतिशत, आईटीसी 0.22 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.19 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.16 प्रतिशत, टाइटन 0.15 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.13 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.07 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.07 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 0.05 प्रतिशत की बढ़त दिखी। पावरग्रिड के शेयर आज 1.16 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.84 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.66 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.61 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment