मंगलवार को शेयर बाजार में अमंगल, सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़ककर बंद हुआ, निफ्टी मे भी 353 अंक की गिरावट
by Ardhendu bhushan
- Published On : 01-Apr-2025 (Updated On : 01-Apr-2025 04:44 pm )
- 05 Comments


मुंबई। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन मंगलवार 1 अप्रैल को शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़ककर 76,024 पर बंद हुआ है। एनएसई निफ्टी भी 353 अंक गिरकर 23,165 पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी 50 के इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5.06% का उछाल आया है और ये 682.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए, जबकि Trent के शेयर 4.73% बढ़ोतरी के साथ 5577 के लेवल पर बंद हुए। इसके बाद बजाज ऑटो के शेयरों में 1.45% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये 7993 के स्तर पर बंद हुए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.28% बढ़त के साथ 230.42 के भाव पर बंद हुए। एचडीएफसी लाइफ के शेयर 1.06% का बढ़त हासिल करते हुए 692.90 के स्तर पर बंद हुए।
आज सबसे अधिक गिरावट एचसीएल टेक के शेयरों में दिखी। ये 3.91% की भारी गिरावट के साथ 1530 के लेवल पर बंद हुए, जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर 3.50% टूटकर 1937 रुपये के स्तर पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.31% की गिरावट नजर आई और यह 1768 रुपये के लेवल पर बंद हुए। बीईएल के शेयर 3.10% टूटकर 292 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए। इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस के शेयर 2.83% लुढ़ककर 637.45 के स्तर पर बंद हुए। आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.28% की गिरावट के साथ 21,235 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी एफएमसीजी 0.91% टूटकर 53,102 के स्तर पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.43% लुढ़ककर 50,828 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी फॉर्मा 1.73% गिरावट के साथ 20,772 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी 2.45% की भारी गिरावट दर्ज करते हुए 35,981 के लेवल पर क्लोज हुआ।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment