29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

अगले महीने ओटीटी पर घर बैठे देखने को मिल सकती है छावा, कल कुछ थिएटर्स में 99 रुपए में मिलेगा टिकट

Logo

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के प्रति दर्शकों का आकर्षण अब भी कम नहीं हो रहा। मेकर्स ने शुक्रवार यानी 21 मार्च को कुछ थिएटर्स में 99 रुपए में टिकट देने का ऐलान किया है। इस बीच यह खबर भी आ रही है कि छावा अगले महीने ओटीटी पर भी देखने को मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  छावा  नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म अगले महीने यानि रिलीज के दो महीने बाद 11 अप्रैल को ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। हालांकि अभी तक मेकर्स ने अपनी तरफ से इसका कोई ऐलान नहीं किया है। फिल्म कल यानी शुक्रवार से 6वें वीकेंड में प्रवेश करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह  फिल्म सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से पहले करीब 600 करोड़ का आंकड़ा टच कर सकती है।

583 करोड़ रुपए की कमा चुकी है फिल्म

छावा ने पहले हफ्ते से लेकर चौथे हफ्ते तक 225.28, 186.18, 84.94 और 43.98 करोड़ रुपये कमाए। 29वें और 30वें और 31वें दिन टोटल 7.25, 7.9 और 8 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद 32वें, 33वें और 34वें दिन हर रोज 6.5 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए 34 दिनों में टोटल 583.03 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए। बताया जाता है कि गुरुवार शाम तक इस फिल्म ने 1.48 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 584.51 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

मेकर्स ने किया कल सस्ते टिकट का ऐलान

मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया है कि सेलेक्टेड थिएटर्स में कल शुक्रवार को 99 रुपए में टिकट मिलेगी। अगर इस वीकेंड फिल्म ठीकठाक कमाई कर पाती है तो जल्द ही स्त्री 2 का 597.99 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म छावा को शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर बनाया गया है

img
Consulting Editor

Ardhendu bhushan

Ardhendu Bhushan

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp