महीनेभर बाद भी छावा की कमाई का सिलसिला जारी, अब तक 567.80 करोड़ रुपए की कर चुकी है कमाई
by Ardhendu bhushan
- Published On : 19-Mar-2025 (Updated On : 19-Mar-2025 01:39 pm )
- 05 Comments


मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म छावा जहां औरंगेजब को लेकर महाराष्ट्र में जमकर बवाल काट रही है, वहीं इसकी कमाई का सिलसिला एक महीने बाद भी जारी है। अब तक यह फिल्म करीब 567.80 करोड़ रुपए कमा चुकी है। दूसरी तरफ होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
जॉन अब्राहम की फिल्म की तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ही काफी धीमी हुई। यूं तो इस फिल्म को कहानी और निर्देशन की काफी तारीफ हो रही है, बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शक खींच पाने में पीछे है। फिल्म द डिप्लोमैट सच्ची घटना पर आधारित है। इसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है। छावा के आगे द डिप्लोमैट गुम होती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने चार करोड़ रुपये की कमाई से शुरूआत की थी। सोमवार को चौथे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं कल मंगलवार को पांचवें दिन इस फिल्म ने 1.40 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इसकी टोटल कमाई 16.20 करोड़ रूपये हो गई है।
फिल्म छावा ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। अब भी इसकी रफ्तार कम नहीं हो रही। संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने बड़ी संख्या में दर्शक थियेटर्स का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म छावा पांचवें हफ्ते भी झमाझम कमाई कर रही है। छावा ने सोमवार को 32वें दिन 2.65 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। वहीं कल मंगलवार को भी इसका मंगल रहा। कमाई की बात करें तो कल 33वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रूपये कमाए। फिल्म की टोटल कमाई अब 567.80 करोड़ रुपए हो गई है।
फरवरी में बॉक्स ऑफिस ने कमाए 1245 करोड़
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी में भारतीय फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को 1245 करोड़ रुपए दिए हैं। इस लिस्ट में वो फिल्में भी शामिल हैं जो फरवरी में रिलीज हुई थीं और अब तक पर्दे पर चल रही है। इस लिस्ट में विक्की कौशल की छावा टॉप पर है, वहीं टॉप 10 में साउथ फिल्मों से लेकर री-रिलीज फिल्में भी शामिल हैं। 1245 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सबसे ज्यादा योगदान छावा का है।
मंगलवार को भी जारी रहा कमाई का सिलसिला
छावा ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ कमाए, वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में छावा का कारोबार 84.05 करोड़ रुपये रहा। चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ की कमाई की। 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ और 30वें दिन 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया। 31वें दिन फिल्म की कमाई 8 करोड़ और 32वें दिन 2.65 करोड़ रही। रिलीज के 33वें दिन छावा ने 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Recent News
INDORE–फर्जी मार्कशीट के गोरखधंधे का खुलासा,सैकड़ों फर्जी मार्कशीट जब्त....
- 28-Apr-2025 11:56 PM
INDORE.. रेवाड़ी विधायक बोले इंदौर टीम रेवाड़ी आकर सिखाए हमें स्वच्छता के सबक...
- 28-Apr-2025 11:55 PM
INDORE–ट्रेन में पहलगाम संबंधित रील देख रहे हिंदू युवक को मुस्लिम युवकों की धमकी...
- 28-Apr-2025 11:54 PM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment