लोकायुक्त ने ठीकरी तहसील में अतिथि शिक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा, एरियर राशि के भुगतान के लिए मांगे थे पैसे
by Ardhendu bhushan
- Published On : 28-Apr-2025 (Updated On : 28-Apr-2025 02:05 pm )
- 05 Comments


इंदौर। लोकायुक्त की इंदौर इकाई ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदरानिया, तहसील ठीकरी, जिला बडवानी के अतिथि शिक्षक को 6600 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर राजेश सहाय ने बताया कि संजय वर्मा पिता काशीराम वर्मा ने इसकी शिकायत की थी। आवेदक शासकीय विद्यालय मोरीपुरा, सकुल केन्द्र मदरानिया, विकासखण्ड ठीकरी जिला बडवानी में प्राथमिक शिक्षक है। उसने बताया कि 18.01.2020 से अक्टूम्बर 2024 तक की वेतन विसंगति के अन्तर राशि का एरियर 1,33,805 रुपए का भुगतान होना था। एरियर राशि का भुगतान करवाने के लिए वह शा.उ.मा.वि. मदरानिया जिला बडवानी में पदस्थ अतिथि शिक्षक / प्रभारी लेखापाल से मिला तो बातचीत में अनावेदक द्वारा एरियर राशि का भुगतान कराये जाने के एवज में 5 प्रतिशत राशि के हिसाब से 6,600 रुपए की रिश्वत मांगी। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज 28 अप्रैल 25 को ट्रैपदल का गठन किया गया। ट्रैप दल ने आरोपी को शा. उ.मा.वि. मदरानिया के मेनगेट पर आवेदक से 6,600 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगेहाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप दल में निरीक्षक आनंद चौहान, निरीक्षक राहुल गजभिये, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक कृष्ण अहिरवार एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल थे।
Recent News
नारायणपुर जिले में डीआरजी और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, अब तक 26 नक्सली ढेर
- 21-May-2025 11:54 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment