29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा-समाजवादियों और वामपंथियों को नजर नहीं आई सनातन की सुंदरता

Logo

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से महाकुंभ का उपहास उड़ाती थी। फिर इसे स्वीकार भी करते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी खुद गए और स्नान कर आए। इसी तरह नेता विरोधी दल अब कहने लगे कि पहले सनातनी हैं फिर समाजवादी। इसके बावजूद समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की की सुंदरता दिखाई नहीं देती है।

सीएम योगी कहा कि महाकुंभ ने प्रदेश में पंचतीर्थ बना दिए। प्रयागराज के साथ काशी, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा, वृंदावन। इन सभी जगह समान रूप से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्या काशी में 52 दिनों में अपार श्रद्धालु पहुंचे। मक्का में 24 दिन में 1 करोड़ 40 लाख, वेटिकन सिटी में 80 लाख, जबकि अयोध्या में इसका 12 गुना यानी 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। महाकुंभ में अबतक 64 करोड़ श्रद्धालु आस्था का स्नान कर चुके हैं. यह आयोजन बिना भेदभाव एक स्थान पर आमजनमानस को एकत्र कर सकता है, इसको दुनिया ने देखा। जब गौरव की अनुभूति करनी चाहिए तो सपा के सदस्य छीटाकशी कर रहे हैं। अयोध्या को लेकर हमारे विरोधी उपहास उड़ाते थे, लेकिन हमको अपने सामर्थ्य पर विश्वास था। राममंदिर आंदोलन में ये लोग हर तरह से रोड़े अटकाने लगे, जब मंदिर बन गया तो ये लोग कहने लगे-राम तो सबके है। इसी तरह महाकुंभ को लेकर भी कहते थे। इस बार हमारा पूरा मंत्रिमंडल वहां गया और विकास की चर्चा की। सनातन की सुंदरता वामपंथियों, समाजवादियों को नजर नही आई,लेकिन पर्यटकों को पहुंचने में परेशानी नजर गई। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल लगातार दुष्प्रचार करता रहा कि बस्ती गोरखपुर मंडल के 35 लोग मारे गए, जबकि बाद में पता चला वो लोग अपने घर पहुंच गए। संसद में एक सज्जन कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए, जबकि डिजिटल कुंभ की वजह से 28 हजार लापता लोग वापस मिल गए। ये लोग बीजेपी से लड़ते-लड़ते भारत से ही लड़ने लगते हैं। स्वार्थ के लिए संविधान को लेकर लड़ने लगे।  प्रयागराज के अक्षयवट कॉरिडोर को इनके नेता अकबर का किला कहते हैं। अक्षयवट वेदों में वर्णित है, अकबर का कार्यकाल कब हुआ।

img
Consulting Editor

Ardhendu bhushan

Ardhendu Bhushan

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp