जुलाई में मंगल, शुक्र समेत 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, कई राशि पर बुरा प्रभाव
by Harish Fatehchandani
- Published On : 27-Jun-2024 (Updated On : 27-Jun-2024 12:34 pm )
- 05 Comments


इंदौर। जुलाई में सूर्य, मंगल समेत 4 बड़े ग्रहों का बदलाव होने वाला है। इसकी शुरुआत शुक्र ग्रह से होगी, जो 6 जुलाई को कर्क राशि में गोचर करेंगे और 7 जुलाई को इसी राशि में उदय भी हो जाएंगे। इसके बाद ग्रहों के सेनापति मंगल 12 जुलाई को वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से गुरु ग्रह विराजमान हैं। फिर ग्रहों के राजा सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही शुक्र और बुध ग्रह विराजमान हैं। फिर अंत में 19 जुलाई को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में जुलाई का महीना कर्क, धनु समेत 4 राशियों के लिए उतार चढ़ाव की स्थिति लेकर आएगा।
कर्क-यह कर्क राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाला है। इस दौरान वित्तीय मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और कार्यक्षेत्र में विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। इस अवधि में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा अन्यथा आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। जुलाई माह में आय से अधिक खर्च होने की आशंका बन रही है, जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
वृश्चिक-यह परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा। इस दौरान जीवनसाथी से टकराव होने की स्थिति बन सकती है, जिसकी वजह से परेशान हो सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों व सहकर्मियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है और किसी मित्र के माध्यम से नई नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं। इस अधि में दोस्तों को गुप्त बातें बताने से बचें अन्यथा मानहानि का आशंका बन रही है।
धनु-धनु राशि वालों को धन से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा जातकों सहकर्मियों की राजनीति की वजह से परेशानी हो सकती है और नई नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों को इस माह घाटा होने की आशंका बन रही है। परिवार में किसी सदस्य के साथ कोई अनबन होने की आशंका बन रही है, जिससे घर का माहौल खराब हो सकता है।
मीन-इस परिवर्तन से मीन राशि वालों के उत्साह और आकर्षक में कमी देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से आपके कई कार्य अटक सकते हैं। व्यापारियों को इस माह व्यवसाय में घाटा उठाना पड़ सकता है और ऐसा नुकसान आपको अचानक हो सकता है। नौकरी पेशा जातकों पर इस माह काम का भारी दबाव रहेगा, जिसकी वजह से परेशान रहेंगे और अधिकारी भी आपके काम में अड़ंगा डाल सकते हैं।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment