45 दिन के लिए शुक्र बदलेंगे राशि, तीन राशि वालों को पहुंचाएंगे फायदा
by Harish Fatehchandani
- Published On : 02-Jul-2024 (Updated On : 02-Jul-2024 01:48 pm )
- 05 Comments


इंदौर। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, सुख-सुविधा, वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का कारक माने जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं उन्हे उनके जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्ति होती है। शुक्र ग्रह करीब 45 दिनों में अपनी राशि परिवर्तन करते हैं। आपको बता दें कि शुक्र 07 जुलाई को सूर्य के स्वामित्व वाली राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। फिर इसी माह 31 जुलाई को राशि परिवर्तन करेंगे। शुक्र के सिंह राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों की किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां।
वृषभ राशि-शुक्र का सिंह राशि में गोचर करने से वृषभ राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। शुक्र का गोचर आपकी राशि से चौथे भाव में होगा। कुंडली का चौथा भाव सुख-सुविधाओं और जीवन के लग्जरी चीजों का प्रतिनिधित्व करता है। आपके सुख-सुविधा में बढ़ोतरी होगी। वाहन और जमीन-जायदाद की खरीदारी करने का मौका मिलेगा। नौकरी में अच्छे मौके आ सकते हैं। कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन के रिश्तों में मजबूती आएगी।
सिंह राशि-शुक्र का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए लग्न भाव में होने जा रहा है। ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। आपकी सोची-समझी रणनीतियां कामयाब होगी। नौकरीपेशा जातकों को उनके करियर और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन में शानदार अनुभवों की प्राप्ति होगी।
तुला राशि-तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर बहुत ही अनुकूल और शुभ साबित होगा। यह गोचर आपकी राशि से इनकम और लाभ के स्थान पर होने जा रहा है। आपकी आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आय के नए-नए स्त्रोत बनते दिख रहा है। आपके सुख-सुविधओं में इजाफा होगा। नौकरपेशा जातकों को नई नौकरी में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment