पंजाब
सिद्धू का दावा: मान ने किया था कांग्रेस ज्वाइन कराने को लेकर एप्रोच
by Abhilash Shukla
- Published On : 07-Mar-2024 (Updated On : 07-Mar-2024 05:27 pm )
- 05 Comments


सिद्धू का दावा: मान ने किया था कांग्रेस ज्वाइन कराने को लेकर एप्रोच
नवजोत सिद्धू ने अपने एक्स हैंडल पर एक इंटरव्यू पोस्ट किया है। वे इस इंटरव्यू में भगवंत मान सरकार पर काफी हमलावर दिखे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की सभी अफवाहों का खंडन किया और कहा कि उन्हें भगवंत मान ने एप्रोच किया था। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है। एक्स पर अपना एक इंटरव्यू पोस्ट कर सिद्धू ने एक धमाकेदार दावा किया। इस पोस्ट में सिद्धू ने लिखा है कि कुछ भी छिपाया नहीं, सब उजागर है।
सिद्धू ने दावा किया कि सीएम भगवंत मान ने उन्हें एप्रोच किया था। अगर वे जगह पूछेंगे तो मैं जगह भी बता दूंगा... वो पूछेंगे नहीं। मान ने कहा था कि मैं आपका डिप्टी बनने को तैयार हूं अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करवा दो। अगर आप आम आदमी पार्टी में आते हैं तो भी मैं आपका डिप्टी बनने को तैयार हूं। मैंने मान को कहा कि नवजोत सिद्धू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वचनबद्ध है। ये मुमकिन नहीं है। अगर आप आना चाहते हो छोटे भाई तो वेलकम.. दिल्ली जाकर भाई से बात करो। इसके बाद मैंने उससे बात नहीं की। इस दौरान नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान उनकी तारीफ इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास मेरी बातों का कोई जवाब नहीं है।
Editor
Abhilash Shukla
A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.
Recent News
भारत
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत बना दक्षिण एशिया का आर्थिक इंजन: WEF की रिपोर्ट
- 29-May-2025 07:26 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment