पहलगाम हमले को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा-गृह मंत्रालय पर लिया जाना चाहिए एक्शन, इंटेलिजेंस कैसे फेल हुआ?
by Ardhendu bhushan
- Published On : 30-Apr-2025 (Updated On : 30-Apr-2025 12:24 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा है कि आर्मी तो कश्मीर में है, फिर भी पहलगाम हमला हुआ। आर्मी के ऊपर छोड़कर आप जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। अगर बदला लेना है और असली श्रद्धांजलि देनी है, तो गृह मंत्रालय पर एक्शन लिया जाना चाहिए। इंटेलिजेंस क्यों फेल हुआ और आप क्या कर रहे थे?
संजय राउत ने कहा कि अगर सरकार किसी और की होती और हममें से कोई गृहमंत्री होता तो बीजेपी पूरे देश में हंगामा कर देती। उन्होंने कहा कि कल ही हमने देखा कि फ्रांस से 60 हजार करोड़ की राफेल खरीदी हुई है। पीएम मोदी को इंडियन आर्मी को फ्री हैंड देना चाहिए। आर्मी है इसलिए कश्मीर भारत में है। संजय राउत ने आगे कहा कि हम राजनीति नहीं करना चाहते। पहलगाम आतंकी हमले पर हम सरकार का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने जो अपराध किया है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं। जब युद्ध होगा हम उसका समर्थन करेंगे। जब तक प्रधानमंत्री गृहमंत्री के ऊपर कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक बदले की शुरूआत नहीं होगी। बदला लेना है तो अपने घर से शुरुआत कीजिए। बदला तो सेना ले लेगी, वो आप सेना पर छोड़ दीजिए।
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment