क्या जेल से बाहर आएगा आरटीओ का पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा, जमानत के लिए ईडी कोर्ट में हुई सुनवाई, कल आ सकता है फैसला
by Ardhendu bhushan
- Published On : 19-Feb-2025 (Updated On : 19-Feb-2025 09:20 pm )
- 05 Comments


भोपाल। करोड़पति आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की जमानत के लिए ईडी कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। सौरभ की वकील की तरफ से तर्क दिया गया कि उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है और न ही उसके पास से कुछ जब्त हुआ है। इसलिए उसे जमानत मिलना चाहिए। कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है, हो सकता है कि गुरुवार को इस पर फैसला सुनाया जाए।
सौरभ के वकील ने कहा कि सोने और कैश से भरी कार से उनका कोई लेना देना नहीं है, जांच एजेंसियों का वह पूरा सहयोग करेंगे। उनके कहीं भी भागकर जाने की भी कोई संभावना नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत दिया जाना चाहिए। हालांकि सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया। वहीं कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया है। गुरुवार को कोर्ट जमानत पर फैसला सुना सकता है। बताया जाता है कि लोकायुक्त कोर्ट में भी गुरुवार को सौरभ की जमानत याचिका पर सुनवाई की जा सकती है।
सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौड़ को ईडी ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। तीनों को तीनों को खास निगरानी में रखा गया है। तीनों के बैरक में केवल वही कैदी हैं, जो जेल प्रशासन के सहयोगी हैं। तीनों को जेल में इस तरह से रखा गया है कि, आपस में बातचीत न कर सकें। महज 45 मिनट के लिए दोपहर के समय से तीनों को बैरक से बाहर निकलने की इजाजत होती है। इस दौरान उनकी निगरानी के लिए दो प्रहरी और जेल के विश्वसनीय कैदी रहते हैं।जेल के अंदर भी उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
Tags:
Recent News
ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी समर्थन: ओवैसी और कांग्रेस ने सेना की कार्रवाई का किया स्वागत
- 07-May-2025 08:55 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment