29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

सौरभ शर्मा के जीजा ने ही छिपाया था 52 किलो सोना, जांच में हुआ खुलासा, रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी भी अटैच करने की तैयारी

Logo

भोपाल। आरटीओ को पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि उसके मौसेरे जीजा ने ही कार में सोना छिपाया था। जांच में सामने आया है कि मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में जो 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश मिला था वह सौरभ का जीजा ही काफिले में लेकर गया था। जिस जगह गोल्ड और कैश से भरी इनोवा मिली वह प्रॉपर्टी भी सौरभ की मौसी सविता असवानी के बेटी के नाम पर है। आयकर विभाग अब उसके रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी अटैच करने की तैयारी में है।

बताया जाता है कि जांच में सौरभ की मौसी सविता और उनके बेटे-बेटियों के अलावा सौरभ के मामा का भी पूरे मामले में बड़ी भूमिका सामने आ रही है। कार में सोना और कैश छिपाने की प्लानिंग में सविता का बेटा विनय असवानी भी शामिल था। जांच में सविता और विनय ने बड़े खुलासे किए हैं। विनय ही 19 दिसंबर 2024 को इनोवा कार को चार से पांच गाड़ियों के काफिले में दो बार मेंडोरी ले गया था। इसके बाद कार पर लगातार निगरानी भी रखी गई।

रिश्तेदारों की संपत्ति अटैच करने की तैयारी

आयकर विभाग ने सौरभ के सभी रिश्तेदोरों के यहां छापा मारा था। इसमें सौरभ के मामा को भी आकर विभाग ने निशाने पर लिया है। इसके पहले ईडी की टीम जबलपुर में सौरभ के जीजा रोहित तिवारी, भोपाल के सहयोगी शरद जायसवाल और  ग्वालियर के चेतन सिंह गौर के यहां भी छापा मारा था। इनके पास से 23 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है। आयकर विभाग सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी अटैच करेगा। इसके लिए आयकर विभाग जल्द ही उन जिला पंजीयकों और सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखने वाला है जहां यह प्रापर्टी मौजूद हैं।

9 दिन लगातार चली थी कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। इस दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली थी। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं। इसके बाद से इस मामले की लगातार जांच जारी है और हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।

img
News Head

Harish Fatehchandani

News Head

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp