29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का आरोप, कहा-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नोटशीट पर हुई थी सौरभ शर्मा की आरटीओ में नियुक्ति

Logo

भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा छापे के बाद से फरार है, लेकिन उसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा है कि सौरभ की अनुकम्पा नियुक्ति भूपेंद्र सिंह की नोटशीट पर हुई थी। कटारे ने प्रेस कान्फ्रेंस में इससे जुड़े डाक्यूमेंट भी दिखाए। कटारे के आरोप के बाद भूपेंद्र सिंह ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कटारे के आरोप झूठे हैं मेरे क्षेत्र में पोस्टिंग के आदेश दिखा दे मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
हेमंत कटारे ने भूपेन्द्र सिंह के बयान का वीडियो दिखाते हुए कहा कि पूर्व परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक कागज दिखाने की बात कही थी। मैं दो- दो कागज आज सार्वजनिक कर रहा हूं। सौरभ के नियुक्ति पत्र की प्रति तत्कालीन परिवहन मंत्री के निज सचिव को भेजी गई थी। उस आदेश की प्रतिलिपि जिन्हें भेजी गई उसमें लिखा था “निज सहायक माननीय परिवहन मंत्री जी की नोटशीट क्रमांक 14/09/16 के संदर्भ में सूचनार्थ” इससे यह स्पष्ट होता है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नोटशीट लिखी थी। कटारे ने तत्कालीन गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा लिखी गई नोटशीट भी जारी की।
हेमंत कटारे ने कहा कि मंत्री जी का दूसरा कागज मैं दिखा रहा हूं जिसमें भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर की नोटशीट है। इसमें पूर्व मंत्री के साइन हैं। सवाल ये है कि आरक्षक की भर्ती में मंत्री अभिमत क्यों मांग रहे हैं? मंत्री खुद ही नियुक्ति के लिए कह रहे हैं और अभिमत भी मांग रहे हैं। कागज बता रहे हैं कि मंत्री जी डायरेक्ट इसमें शामिल थे। 12/08/2016 का कलेक्टर का एक पत्र है। उसमें कलेक्टर ने परिवहन आयोग को पत्र लिखा। उसकी कॉपी संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, दूसरी प्रतिलिपि सीएमएचओ ग्वालियर और तीसरी सौरभ शर्मा को भेजी। इसमें मंत्री को कहीं कोई कॉपी नहीं भेजी गई है। लेकिन मंत्री जी के सौरभ शर्मा के प्रति इतनी चिंता थी कि उन्होंने स्वत: संज्ञान ले लिया।

भूपेंद्र सिंह की विधानसभा में सौरभ की पोस्टिंग
हेमंत कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में मालथौन चेक पोस्ट है। जब भूपेंद्र सिंह परिवहन विभाग के मंत्री थे, तब सौरभ लंबे समय तक मालथौन में पदस्थ रहा। इसके बाद जब वे नगरीय विकास मंत्री बने, तब भी सौरभ निरंतर उनकी विधानसभा में पदस्थ रहा। भूपेंद्र सिंह के स्टाफ में कोई सेंगर हैं। जिसकी मदद से सौरभ का सारा लेन-देन होता था। अगर उनके कॉल डिटेल की जांच होगी तो यह पूरा कनेक्शन सामने आ जाएगा।
मैनेज होकर प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे कटारे :भूपेंद्र सिंह
हेमंत कटारे के आरोपों पर भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कटारे जी मैनेज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जो असली आरोपी हैं वो अपने बचने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, मैं हेमंत कटारे जी पर मानहानि का केस करूंगा। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं। आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास जो झुग्गी-झोपड़ियां हैं उनमें इनके भाई योगेश कटारे के संरक्षण में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर बेचने का काम होता हैं। जिसकी जांच के लिए मैं पुलिस को लिख रहा हूं।

 

img
News Head

Harish Fatehchandani

News Head

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp