लोकायुक्त के बाद अब ईडी ने भी सौरभ शर्मा से शुरू की पूछताछ, जेल पहुंची टीम, खुलेंगे कई राज
by Ardhendu bhushan
- Published On : 05-Feb-2025 (Updated On : 05-Feb-2025 04:33 pm )
- 05 Comments


भोपाल। आरटीओ को पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा को मंगलवार को कोर्ट ने 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी सौरभ से पूछताछ के लिए भोपाल केंद्रीय जेल पहुंची। ईडी ने मंगलवार को ही कोर्ट में इसके लिए आवेदन लगाया था।
सूत्र बताते हैं कि जेल में तीन अफसरों की टीम सुबह करीब 11 बजे से सौरभ से सवाल-जवाब कर रही है। उसके इनकम सोर्स, इनोवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ रुपए कैश के साथ प्रॉपर्टी की जानकारी ली जा रही है। इसी जेल में सौरभ के सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल भी हैं। बताया जाता है कि आज सिर्फ सौरभ से पूछताछ की जा रही है। सौरभ की प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट के साथ उसकी कंपनियों में हिस्सेदारी और विदेशी निवेश के संबंध में भी ईडी पूछताछ करेगी। सौरभ से मिले जवाबों के आधार पर ईडी के अफसर चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से अलग-अलग पूछताछ कर सकते हैं। इसके बाद आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी हो सकती है।
17 फरवरी तक जेल में ही रहेंगे तीनों
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद जज आरपी मिश्रा ने तीनों आरोपियों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल में तीनों आरोपियों को ब खंड के अलग-अलग बैरक में रखा गया है।
आयकर विभाग भी पूछताछ की तैयारी में
सौरभ के मामले में तीन एजेंसियों लोकायुक्त, ईडी और आयकर विभाग ने छापे मारे। लोकायुक्त द्वारा पूछताछ की जा चुकी है और आज ईडी भी पूछताछ कर रही है। अब आयकर विभाग भी पूछताछ के लिए तैयारी कर रहा है। हो सकता है एक-दो दिन में विभाग के अफसर सौरभ से पूछताछ करने जेल पहुंचें
Tags:
Recent News
INDORE...स्वामी विवेकानंद की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा..CM ने किया भूमिपूजन..
- 11-May-2025 09:29 PM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment