29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

टाइम, काउंटडाउन और रॉकेट भी हमारा:पीएम मोदी

Logo

टाइम, काउंटडाउन और रॉकेट भी हमारा:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के तिरुवनंतपुरम में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने  विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र  का दौरा किया। इस  मौके पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य मंत्री मुरलीधरन और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ भी मौजूद रहे।  पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर को बढ़ावा देने वाली तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये प्रोजेक्ट्स सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में PSLV एकीकरण सुविधा, महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स में नई सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा और VSSC तिरुवनंतपुरम में ट्राइसोनिक विंड टनल हैं। इन्हें तैयार करने में करीब 1800 करोड़ रुपये लागत आई है।पीएम ने गगनयान मिशन द्वारा अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का एलान किया। ये अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्ण नायर, अजीत कृष्णा, अंगद प्रताप और एस  शुक्ला हैं। पीएम ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस विंग दिया। गौरतलब है  गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है, जिसके लिए इसरो के विभिन्न केंद्रों में व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

Pm Modi Kerala Visit Update: Modi Along With Isro Chairman S Somanath  Visits Vikram Sarabhai Space Centre - Amar Ujala Hindi News Live - Pm Modi:'इस  बार टाइम, काउंटडाउन और रॉकेट भी

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  हम सभी आज एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं। अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने चार गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ चार नाम और चार इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ आकांक्षाओं को स्पेस में ले जाने वाली चार शक्तियां हैं। 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है। लेकिन इस बार टाइम भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है।

PM Modi Kerala Visit LIVE: PM मोदी आज ISRO की प्रमुख तकनीकी इकाइयों का  करेंगे उद्घाटन, गगनयान मिशन पर आ सकता है अपडेट - pm modi kerala tamilnadu  visit live isro unveil

उन्होंने कहा, मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि गगनयान में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर उपकरण मेड इन इंडिया  है। ये कितना बड़ा संयोग है कि जब भारत दुनिया की टॉप तीन इकोनॉमी बनने के लिए उड़ान भर रहा है, उसी समय भारत का गगनयान भी हमारे अंतरिक्ष सेक्टर को एक नई बुलंदी पर ले जाने वाला है।

 

img
Editor

Abhilash Shukla

A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp