भारत
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत के बाद बोले पीएम मोदी-भारत ने हमेशा पड़ोसी होने का दायित्व निभाया
by Ardhendu bhushan
- Published On : 07-Oct-2024 (Updated On : 07-Oct-2024 07:21 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। आज उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। दोनों देश सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र हैं। चाहे प्राकृतिक आपदा के समय पीने के पानी की जरूरत हो या कोविड में वैक्सीन की बात हो, भारत ने हमेशा पड़ोसी होने का दायित्व निभाया।
व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमति
इस अवसर पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि हम एक व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमत हुए हैं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करेगा। इसमें व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी, व्यापार और आर्थिक भागीदारी, ऊर्जा परियोजनाएं, स्वास्थ्य के साथ-साथ समुद्री और सुरक्षा सहयोग शामिल है। मुइज्जू ने सरकारी बॉण्ड को आगे बढ़ाने तथा मुद्रा की अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत का आभार माना। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए उत्साहित हूं। मालदीव के लिए भारत सबसे बड़ा पर्यटन का स्रोत है और वे चाहते हैं कि और ज्यादा पर्यटक आएं।
मालदीव में रुपे कार्ड लांच, यूपीआई भी जल्द
आज से मालदीव में रुपे कार्ड से भुगतान की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मालदीव में रुपे कार्ड लॉन्च किया गया। आने वाले समय में भारत और मालदीव यूपीआई के जरिए भी जुड़ जाएंगे। इसके अलावा दोनों ने मालदीव में हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। भारत ने उसके सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां भी मालदीव को सौंपीं। भारत और मालदीव के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए।
Tags:
Recent News
दिल्ली
एनआईए की अपील: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जानकारी साझा करें, जांच में तेज़ी
- 08-May-2025 10:32 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment