29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: पुलिस ने बताया- अब तक पांच लोगों की मौत, 20 से 25 घायल

Logo

कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा: पुलिस ने बताया- अब तक पांच लोगों की मौत, 20 से 25 घायल

सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस  न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.ये हादसा सोमवार सुबह नौ बजे हुआ. दार्जिलिंग पुलिस के मुताबिक़ अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कम से कम 20-25 लोग घायल हैं.दार्जिलिंग के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा “ कंजनजंघा एक्सप्रेस खड़ी थी और मालगाड़ी ने इसे पीछे से टक्कर मार दी. तीन डब्बे पटरी से उतरे हैं. अब तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हमने उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. अब तक घायलों की संख्या 25-30 है, उनकी हालत गंभीर नहीं है. हमने उन्हें उनके सामान के साथ बाहर निकाल लिया है, एंबुलेंस आ गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.

India News Today Live update 17 June : पांच की मौत, 25 से ज्यादा घायल, कंचनजंगा  एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर | Kanchenjunga Express Accident Update

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है है एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ एक साथ काम कर रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है.

 

उन्होंने एक्स पर लिखा “एनएफआर जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक रेल दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम,एसपी,डॉक्टर,एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

img
Editor

Abhilash Shukla

A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp