29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

किसानों और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत,सबकी लगी निगाह 

Logo

किसानों और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत,सबकी लगी निगाह 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 फरवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य  समाचार - aaj ki taza khabar 18 February 2024 latest taaja samachar live  news updates in hindi ntc - AajTak

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को  लेकर हरियाणा के नज़दीक शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की आज केंद्रीय मंत्रियों से अहम बातचीत होनी  है.हालांकि इस बातचीत के पहले किसानों ने   न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए अध्यादेश लाने की  मांग रख कर दी है | 

Social media accounts suspended, Centre trying to suppress our voice, say  protesting farmers

आंदोलन की अगुवाई करने वाले संगठनों में से एक किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि  अगर सरकार एमएसपी की गारंटी देना चाहती है तो वो रातों रात अध्यादेश ला सकती है. अगर वो चाहती है कि इस समस्या का हल निकले तो उसे अध्यादेश लाना चाहिए.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 'किसान' विरोध के असली इरादे का खुलासा  किया, कहा कि राम मंदिर के कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा ...

वहीं भारतीय किसान यूनियन  के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, जब सरकार चाहती तो अध्यादेश ले आती है. वो ऐसा क्यों नहीं कर रही है. अध्यादेश को छह महीने में कानून में बदला जा सकता है. अध्यादेश की मांग सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत से पहले आई है.किसानों ने एमएसपी गारंटी समेत अपनी कई मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली कूच का नारा दिया है. फिलहाल उन्हें पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया है| 

Kisan Andolan 2024 Continue Delhi Chalo Day 2 Farmers Protest Delhi-Noida  Ghazipur Border seal traffic jam | Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन का  दूसरा दिन, दिल्ली-गाजीपुर समेत सभी बॉर्डर पर हाई ...

किसानों की    न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए अध्यादेश लाने की  मांग के बाद चर्चा किस मोड़ पर पहुंचेगी इस पर सबकी निगाह लगी है | 

img
Editor

Abhilash Shukla

A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp