भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
by Ardhendu bhushan
- Published On : 13-Dec-2024 (Updated On : 13-Dec-2024 12:23 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक को ई-मेल के जरिए शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया। रूसी भाषा में आए इस मेल में आरबीआई को उड़ाने की बात कही गई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां और भी सतर्क हो गईं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर परेशान करने की मंशा से तो मेल नहीं भेजा है। इसके आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में क्राइम ब्रांच के साथ ही एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछल महीने भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी।
आज सुबह स्कूलों को भी मिली थी धमकी
शुक्रवार सुबह ही दिल्ली के कुछ स्कूलों कोबम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग ने स्कूल परिसर की तलाशी की थी। इससे पहले 9 दिसंबर को भी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली थी। हालांकि जांच में कहीं कुछ नहीं पाया गया।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment