पीएम मोदी ने कहा-हरियाणा में चुनाव नजदीक आते ही कमजोर हो गया कांग्रेस के लाउडस्पीकरों का करंट
by Harish Fatehchandani
- Published On : 26-Sep-2024 (Updated On : 26-Sep-2024 04:30 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस विपक्ष के रूप में पूरी तरह विफल रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, कांग्रेस के उन लाउडस्पीकरों का करंट कमजोर हो गया है जो बड़े-बड़े दावे करते थे।
पीएम मोदी ने नमो एप के माध्यम से कार्यकर्ताओं से हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार किसी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार मिला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पूरा आधार ही झूठ पर टिका है। कांग्रेस नेता बिना सिर पैर की बातें कर भाजपा की हवा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल तो आप देख रहे हैं कि कांग्रेस के लाउडस्पीकर जो बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनका करंट भी कमजोर हो गया है।
एक-दूसरे का हिसाब चुकता कर रहे नेता
पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं का ज्यादातर समय आपसी गुटबाजी, लड़ाई और एक दूसरे का हिसाब चुकता करने में खप रहा है। दस साल तक कांग्रेस जनता के विषयों से दूर रही। इनके नेता या तो अपने परिवार के लिए जिए या अपने गुट के लिए जिए। ऐसे लोग हरियाणा की जनता का विश्वास कभी नहीं जीत सकते। कांग्रेस की कलह से हरियाणा का बच्चा-बच्चा परिचित है, लेकिन उन्हें उनकी कलह पर नहीं बैठ जाना चाहिए। वे अपनी मौत मरने वाले हैं, लेकिन हमें तो अपने परिश्रम से अपना झंडा गाड़ना है।
Recent News
पहलगाम आतंकी हमला: योजनाबद्ध साजिश, खुफिया इनपुट के बावजूद नहीं टल सका हमला
- 04-May-2025 09:39 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment