गुजरात में जबरदस्त बुलडोजर एक्शन, अहमदाबाद की अवैध बांग्लादेशी बस्ती को किया जमींदोज
by Ardhendu bhushan
- Published On : 29-Apr-2025 (Updated On : 29-Apr-2025 01:11 pm )
- 05 Comments


अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई की है। चंदोला झील के आसपास बनी सभी झुग्गी-झोपड़ियों को जमींदोज कर दिया गया है। इस पूरे इलाके में अवैध बांग्लादेशी शरणार्थी रहते थे। गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाए गए हैं।
अब तक की 2000 वर्ग गज यानी 18 हजार वर्ग फुट में फैले एक आलीशान फार्महाउस को ढहा दिया गया है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं। मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गया है। यहां रहने वाले लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए बिना तोड़फोड़ की जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यहां रहने वालों के बांग्लादेशी होने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।
पुलिस ने बीते दो दिन में इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद शुरू की गई। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं।
पुलिस ने रात में ही खाली करा लिया था चंदोला लेक
अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने बीती रात में ही चंदोला लेक इलाके को खाली करा लिया था। ऑपरेशन क्लीन की भनक लगते ही कई अवैध बस्तियों के निवासी अपने घर छोड़कर भाग गए। घुसपैठियों को शरण देने वालों द्वारा अवैध फार्म हाउस बनाए गए होने का खुलासा हुआ है? चंदोला क्षेत्र में लल्लू बिहारी नाम के व्यक्ति द्वारा बनाए गए अवैध फार्महाउस का भी खुलासा हुआ है। करीब 2000 वर्ग गज जमीन में अवैध फार्म विकसित किया गया था। साल 2019 में सीएए विरोध के दौरान लल्लू बिहारी ने पुलिस पर हमला किया था। पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही लल्लू बिहारी फरार हो चुका है। लल्लू बिहारी का पूरा नाम महमूद लाल उर्फ महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी है।
Tags:
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment