29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

अरब सागर में 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई

Logo

अरब सागर में 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका से 300 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, अरब सागर में जब्त की 1800  करोड़ की 300 किलो ड्रग्स - Coast Guard, Gujarat ATS seize 300 kg drugs of  Rs 1,800 crore

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए तस्कर

भारतीय जहाज को पास आता देख पाकिस्तानी ड्रग तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा (IMBL) पार करके फरार हो गए। उन्होंने प्रतिबंधित ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया, जिसे तटरक्षक बल ने पीछा करते हुए बरामद कर लिया।

खुफिया सूचना के आधार पर चला अभियान

गुजरात एटीएस के डीआईजी के अनुसार, एटीएस इंस्पेक्टर जेएम पटेल को सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी सप्लायर फिदा द्वारा लगभग 400 किलो ड्रग्स की तस्करी की योजना है। ये खेप पोरबंदर के पास IMBL से होते हुए तमिलनाडु पहुंचाई जानी थी।

12-13 अप्रैल की रात को संयुक्त ऑपरेशन

सूचना मिलते ही गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने मिलकर 12 और 13 अप्रैल की दरमियानी रात संयुक्त रूप से अभियान चलाया। संदिग्ध नाव की लोकेशन मिलते ही तटरक्षक जहाज को उस क्षेत्र में रवाना किया गया, जहां पाकिस्तानी नौका की गतिविधि देखी गई थी।

जांच में जुटी एटीएस, मेथमफेटामाइन की पुष्टि

बरामद की गई प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन होने का संदेह है, जिसे गुजरात एटीएस को सौंप दिया गया है और अब आगे की जांच जारी है।

अमित शाह ने की सुरक्षा बलों की सराहना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा, “मोदी सरकार नशीली दवाओं के नेटवर्क को बेरहमी से खत्म कर रही है। यह अभियान हमारे समुद्र तटीय सुरक्षा और समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है।”

img
Editor

Abhilash Shukla

A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp