कैग रिपोर्ट को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, सभी आप विधायक तीन दिन के लिए निलंबित
by Ardhendu bhushan
- Published On : 25-Feb-2025 (Updated On : 25-Feb-2025 04:57 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। उपराज्यपाल के संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने अमानतुल्लाह खान को छोड़कर आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया।अमानतुल्लाह खान मंगलवार को सदन में मौजूद नहीं थे।
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने खूब हंगामा किया है। जिसके बाद स्पीकर ने सभी को निलंबित कर दिया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा क आप विधायकों ने एलजी के अभिभाषण के दौरान बहुत ही असंवैधानिक तरीके से व्यवहार किया। सदन की गरिमा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। उनका व्यवहार निंदनीय है। निलंबन 25, 27 और 28 फरवरी तक रहेगा।
आतिशी का भाजपा सरकार पर आरोप
दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो आप के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया। इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है।
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment