29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Logo

किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Bharat Bandh live updates Farmers Bharat Bandh Bharat Bandh 8th December  2020 Farmer Protest News - Bharat Bandh: किसानों का भारत बंद आज, कौन कर रहा  सपोर्ट, क्या रहेगा बंद, किसे मिलेगी

किसानों की मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान संगठनों ने आज  शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान में ये बंद किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांग का समर्थन कर रहे सभी संगठनों से भारत बंद करने की अपील है.देश भर के कुछ मजदूर संगठन भी इसमें हिस्सा लेंगे.किसानों के एक और संगठन संयुक्त किसान मोर्चा  ने भी लोगों से भारत बंद में हिस्सा लेने की अपील की है.

 

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें  कौन-कौन शामिल? - Farmers protest delhi government talks with farmer delhi  groups list - AajTak

इस बंद में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे पंजाब के कुछ किसानों को अंबाला के नजदीक हरियाणा में रोक लिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. भारत बंद को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में न घुसने देने के लिए पूरा इंतजाम किया है.

दिल्ली कूच पर अड़े किसान, पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की Farmers Adamant On March  To Delhi, Police Tightened Security

 उधर एक बुरी खबर भी आई है | पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान  ज्ञान सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

PM should speak to 3 Union ministers to resolve farmers' demands: Farmer  leader Pandher

पत्रकारों से बात करते हुए पंढेर ने बताया, मौत का कारण हार्ट अटैक है, बाक़ी पोस्टमार्टम के बाद और स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा, इसका कारण केंद्र की सरकार है, यहाँ इतनी बड़ी तादाद में लोग हैं, बुज़ुर्ग हैं, ठीक तरह से इलाज में, उठने-बैठने में, सोने में, नहाने-धोने में हमें दिक्कत आ रही है आंदोलन लंबा जाएगा,  सरकार हमारी मांगें मान ले और मसले का हल करे.

गौरतलब है कि आज शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन है. बीती रात केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ हुई किसान नेताओं की वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीती रात की बातचीत के बाद कहा है, “हमने किसानों की मांगे सुनी हैं, किसानों से अब रविवार को वार्ता होगी.

 

img
Editor

Abhilash Shukla

A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp