मिडिल क्लास के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने की बेरोजगारों की बात, कहा-अगले पांच साल पूरा फोकस रोजगार पर
by Ardhendu bhushan
- Published On : 23-Jan-2025 (Updated On : 23-Jan-2025 01:18 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से हर दिन नए-नए वादे कर रहे हैं। मुफ्त की रेवड़ियों के बाद अब अलग-अलग वर्ग को लुभाने की कोशिश हो रही है। बुधवार को उन्होंने मिडिल क्लास की बात की थी, गुरुवार को उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो अगले पांच साल पूरा फोकस रोजगार पर रहेगा।
केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी दिल्ली में गली-गली घूमकर प्रचार कर रहा हूं। हमने पिछले 10 सालों में लोगों की जिंदगी की परेशानियों को दूर करने की कोशिश की है। शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, सड़कों के क्षेत्र में हमने काफी काम किया है लेकिन एक चीज जो मुझे बहुत पीड़ा पहुंचाती है वह ये है कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर घर पर बैठे हैं। रोजगार ढूंढ़ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगारी के कारण इनमें कुछ बच्चे कई बार गलत संगत में पड़ जाते हैं और जब गलत संगत में पड़ जाते हैं तो अपराध के क्षेत्र में चले जाते हैं। उनको वापस लाना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा परिवार बेरोजगारी की वजह से पीड़ित हैं, दुखी हैं। मैंने यह तय किया है कि अगले 5 साल में इसमें और अन्य क्षेत्र में काम जारी रहेगा। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता अगले 5 साल में होगी बेरोजगारी को दिल्ली से दूर करना और अपने बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करना। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के वक्त कई लोगों की नौकरियां चली गई थीं। तब हमने 12 लाख लोगों को रोजगार दिया था। पंजाब में भी हमने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। हमें रोजगार देना आता है। हम अकेले ये नहीं कर सकते लेकिन हम दिल्ली वालों की मदद से लोगों को रोजगार देंगे।
Recent News
बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, जयकारों से गूंज उठा धाम
- 04-May-2025 09:06 AM
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment