दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर कार्रवाई होगी कार्रवाई, मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल की मांग पर एलजी ने दिए आदेश
by Harish Fatehchandani
- Published On : 10-Dec-2024 (Updated On : 10-Dec-2024 07:57 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि इसके लिए दो महीने तक अभियान चलाया जाए। उपराज्यपाल ने यह फैसला मुस्लिम प्रतिनिधियों की मांग के बाद लिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से जारी लेटर में सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। राजभवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि दो महीने का विशेष अभियान चलाया जाए और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की जाए। इसमें अवैध रूप से सड़क, पार्क, फुटपाथ आदि में रहने वाले घुसपैठियों पर एक्शन का आदेश दिया गया है। उपराज्यपाल ने 33 सम्मानित मौलाना और हजरत निजामुद्दीन दरगाह से जुड़े मुस्लिम प्रतिनिधियों की मांग के बाद यह आदेश जारी किया है। मुस्लिम प्रतिनिधियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
उपराज्यपाल से मिले थे मुस्लिम प्रतिनिधि
मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की थी। मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा था कि अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशियों को किराए पर घर, किसी भी प्रतिष्ठान में नौकरी नहीं दी जाए। उनके बच्चों को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन न दिए जाए। अवैध बांग्लादेशियों की ओर से सड़क, फुटपाथ, पार्क या अन्य किसी सरकारी जमीन पर जबरन कब्जे को हटाया जाए। इसके साथ ही गैर कानूनी रूप से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई सरकारी दस्तावेजों को निरस्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि पहले की तरह अभियान चलाकर अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित कर वापस बांग्लादेश भेजा जाए।
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment