29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

बीसीसीआई का बड़ा बयान: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'पाकिस्तान' नाम को लेकर विवाद पर स्थिति साफ

Logo

बीसीसीआई का बड़ा बयान: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'पाकिस्तान' नाम को लेकर विवाद पर स्थिति साफ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर उठे विवादों के बीच बीसीसीआई ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगा। सैकिया ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश 'पाकिस्तान' का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी।

क्या है विवाद?

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान में होना है। हालांकि, भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। इसके बाद आईसीसी ने एक हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी, जिसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई 'मेजबान राष्ट्र विनियमन' के तहत टीम किट पर 'पाकिस्तान' लिखे जाने के पक्ष में नहीं था। आईसीसी ने हालांकि स्पष्ट किया कि चूंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मूल मेजबान है, इसलिए भारतीय टीम को जर्सी पर यह नाम शामिल करना होगा।

BCCI में जय शाह का उत्तराधिकारी तय, देवजीत सैकिया होंगे नए सचिव, दाखिल किया  नोमिनेशन | Zee Business Hindi

बीसीसीआई का बयान

देवजीत सैकिया ने कहा,
"हम आईसीसी के पोशाक और लोगो से जुड़े सभी नियमों का पालन करेंगे। भारतीय टीम अन्य टीमों के समान दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करेगी।"
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट से पहले आईसीसी के आयोजनों और फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं।

बीसीसीआई-पीसीबी तनाव और समझौता

बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच इस मुद्दे पर पिछले कुछ महीनों में काफी तनाव रहा है।

  • भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद आईसीसी ने एक समझौता करवाया।

  • इसके तहत, पाकिस्तान अब 2027 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा।

क्या है आगे का रास्ता?

इस विवाद के बीच यह देखना अहम होगा कि भारतीय खिलाड़ी और प्रबंधन आईसीसी के नियमों का कैसे पालन करते हैं। साथ ही, यह विवाद दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों को किस हद तक प्रभावित करेगा, इस पर भी सभी की नजरें होंगी।

 बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह आईसीसी के हर दिशा-निर्देश का पालन करेगा। अब देखना होगा कि टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच इस विवाद का क्या असर पड़ता है।

 

img
Editor

Abhilash Shukla

A Electronic and print media veteran having more than two decades of experience in working for various media houses and ensuring that the quality of the news items are maintained.

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp